Sunday, 22 April 2018
Saturday, 14 April 2018
HOW FARE IS TO PAY PENSION TO MISA SUFFERERS
http://specialcoveragenews.in/haryana/chandigarh/how-appropriate-is-misa-to-pay-pension-to-political-prisoners-481715
Friday, 13 April 2018
GRATUITY ACT : WHY DOUBLE STANDARDS BY GOI ?
http://www.democracynewslive.com/why-goi-adopting-double-standards-in-gratuity-act-475564
http://www.democracynewslive.com/why-goi-adopting-double-standards-in-gratuity-act-475564
http://www.democracynewslive.com/why-goi-adopting-double-standards-in-gratuity-act-475564
कितना उचित है मीसा बंदियों को पेंशन देना ?
कितना उचित है मीसा
बंदी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पेंशन देना ?
चंडीगढ़ से जग मोहन ठाकन
क्या राजनैतिक उदेश्यों के
लिए यानि सत्ता प्राप्ति के लिए एक राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं
द्वारा किसी दूसरी विरोधी सत्तासीन पार्टी के खिलाफ चलाये गए आन्दोलनों में सक्रिय भागीदारों को सरकारी खजानों से
आर्थिक लाभ पहुँचाना जनहित में सही कदम है ? यह प्रश्न कौंधता है वर्तमान भाजपा सरकारों द्वारा अपने
कार्यकर्ताओं को पेंशन देने के फैसलों पर . एक तरफ तो केंद्रीय व राज्य सरकारें
अपने कर्मचारियों तथा अपने अधीन बैंक कर्मचारियों की पेंशन बंद कर रहे हैं .
केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण
बैंकों के लगभग तीस हज़ार कर्मचारी / अधिकारी
पेंशन के लिए वर्ष २०१२ से केंद्र सरकार की हठधर्मिता का खामियाजा भुगत रहे
हैं और लगभग तीन हज़ार कार्मचारी पेंशन की
इन्तजार करते करते परलोक सिधार चुके हैं
. दूसरी तरफ ये सरकारें अपने कार्यकर्ताओं को भी पेंशन की खैरात बाँट रहे
हैं .
बुधवार,११ अप्रैल ,२०१८ को
चंडीगढ़ में हुई हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में
हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन तथा अन्य सुविधाएं योजना,२०१८ को स्वीकृति प्रदान की गई जो प्रथम नवम्बर, २०१७ से लागू होगी। इस योजना के तहत, हरियाणा के ऐसे निवासियों को दस हज़ार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी, जिन्होंने २५ जून, १९७५ से २१ मार्च, १९७७ तक आपातकाल की अवधि के दौरान सक्रिय रूप से भाग
लिया और आन्तरिक सुरक्षा रख-रखाव अधिनियम (एमआईएसए), १९७१ और भारत के प्रतिरक्षा अधिनियम, १९६२ के तहत कारावास जाना पड़ा। इसके अतिरिक्त, जो व्यक्ति हरियाणा के अधिवासी नहीं है परन्तु आपातकाल के दौरान
हरियाणा से गिरफ्तार हुए और हरियाणा की जेलों में रहे, वे भी इस पेंशन के पात्र होंगे।
एक सरकारी सूचना के अनुसार
इस योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा के ऐसे निवासी पात्र होंगे, जिन्होंने आपातकाल की अवधि के दौरान संघर्ष किया तथा चाहे उन्हें एमआईएसए अधिनियम,१९७१ (मीसा ) या भारत के प्रतिरक्षा अधिनियम, १९६२ तथा इसके तहत बनाए गए नियमों के तहत एक दिन के
लिए ही कारावास जाना पड़ा हो। ये नियम ऐसे व्यक्तियों की विधवाओं के लिए भी लागू
होंगे। लाभार्थी को इसके लिए सम्बन्धित जेल अधीक्षक द्वारा जारी और जिला
मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित जेल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई
व्यक्ति रिकॉर्ड गुम होने या अनुपलब्ध होने के कारण जेल प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं
कर सकता, तो वह दो सह-कैदियों से प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर सकता है।
सह-कैदियों का ऐसा प्रमाणपत्र संबंधित जिले के विधायक या सांसद द्वारा प्रमाणित
होना चाहिए।
इससे पहले वर्ष २०१४
में राजस्थान की भाजपा सरकार ने भी एक अधिसूचना जारी
कर राज्य में वर्ष १९७५-१९७७ के दौरान मीसा एवं डी आई आर के अंतर्गत राज्य की
जेलों में बंदी बनाये गए राज्य के मूल
निवासियों को पेंशन दिए जाने सम्बन्धी
“ मीसा एवं डी आई आर बंदियों को पेंशन नियम २००८ “ में कुछ संशोधन कर इसे बहाल किया था ! भाजपा सरकार ने २००८ के अपने पूर्व के
कार्यकाल में मीसा बंदियों को पेंशन
प्रारम्भ की थी , परन्तु कांग्रेस सरकार ने २००९ में
सत्ता में आते ही इसे बंद कर दिया था ! राजस्थान भाजपा सरकार ने पुनः सत्ता सँभालते ही पेंशन को दोबारा
से
शुरू करने का फैसला लिया था ! संशोधन के अनुसार पेंशन नियम २००८ के पैरा १०( क ) में वर्णित
सभी मीसा व डी आई आर बंदियों एवं बंदियों की पत्नी या पति को अब हर महीने राजस्थान
सरकार की तरफ से १२ हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी ! साथ ही सभी पेंशनर को पेंशन
के साथ एक हजार दो सौ रुपये प्रतिमाह चिकित्सा सहायता भी नगद दी जाएगी , जिसके लिए किसी भी प्रकार का बिल प्रस्तुत नहीं करना होगा ! यह
सुविधा १ जनवरी,२०१४ से लागु होगी !
विचारणीय प्रश्न यह है
की क्या किसी राजनितिक पार्टी द्वारा अपने राजनैतिक हित के लिए सरकारी खजाने से
अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को पेंशन दिया जाना या कोई आर्थिक लाभ पहुँचाना जनहित
में उचित है ? पर इस प्रश्न पर विचार करने से पहले यह जानना भी उचित रहेगा कि आखिर
मीसा बंदी हैं कौन ? १९७५ में जब इंदिरा गाँधी की कांग्रेस सरकार द्वारा जबरन नसबंदी व
अन्य जन दमनकारी नीतियों के विरोध में
जनता में आक्रोश प्रस्फुटित होने लगा तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने इस आक्रोश से साधारण तरीकों से
निपटने में असफलता के बाद देश में आपातकाल की घोषणा कर दी तथा आंतरिक सुरक्षा के
नाम पर मेंटेनेंस आफ इंटरनल सिक्यूरिटी एक्ट यानि मीसा लागु कर दिया ! जिसके तहत
सरकार के खिलाफ जनता को आन्दोलन के लिए प्रेरित करने वाले विभिन्न राजनैतिक नेताओं
व कार्यकर्ताओं को जेलों में बंद कर दिया गया ! लगभग सभी विरोधी पार्टियों के बड़े
नेता मीसा में बंदी बनाये गए थे ! लोगों ने मीसा ( MISA ) को मेंटेनेंस आफ इंदिरा संजय एक्ट नाम देकर खूब नारे बाजी की थी !
जबरन नसबंदी के खिलाफ भी खूब विरोध पनपा
था और --“ नसबंदी के तीन दलाल , संजय , शुक्ला , बंसीलाल “ का नारा जन जन की जुबान पर चढ़ गया था
!
१९ माह तक जेल की रोटियां खाने के बाद १९७७ में कांग्रेस विरोधी
जबरदस्त लहर के चलते विभिन्न राजनितिक पार्टियों के जमावड़े के रूप में जनता पार्टी
की सरकार बनी ! वर्तमान भाजपा के भी
अधिकतर बुजुर्ग नेता उस समय के आन्दोलनों में किसी न किसी दल के साथ भाग ले
रहे थे ! भले ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनाक्रोश चरम पर था , परन्तु राजनैतिक नेताओं का आन्दोलन कांग्रेस को हरा कर सत्ता
प्राप्ति मुख्य ध्येय था ! वर्तमान भारतीय
जनता पार्टी , राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ
तथा पुराने जनसंघ के अधिकतर सक्रिय कर्येकर्ता व नेता कांग्रेस विरोधी आन्दोलनों
में शामिल रहते थे !
परन्तु क्या राजनैतिक उदेश्यों के लिए यानि सत्ता प्राप्ति
के लिए एक राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा किसी दूसरी विरोधी
सत्तासीन पार्टी के खिलाफ चलाये गए आन्दोलनों
में सक्रिय भागीदारों को सरकारी खजानों से आर्थिक लाभ पहुँचाना जनहित में
सही कदम है ? क्या जनता से वसूले गए टैक्स व जनधन से ,अपनी पार्टी के
कार्यकर्तायों व नेताओं को मात्र इस आधार पर कि उन्होंने विरोधी पार्टी को
सत्ताच्युत करके अपनी पार्टी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका अदा की है . सरकारी
खजाने से बंदरबांट करना उचित है ?
सरकार चाहे कितने ही
बहुमत से क्यों न बनी हो वो सरकारी धन की कस्टोडियन है मालिक नहीं ! और कस्टोडियन
अपने या स्वजनों के स्वार्थ साधने के लिए
जनधन का दुरूपयोग करे , कदापि सही कदम नहीं हो सकता ! पार्टी
के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देना किसी भी पार्टी का अधिकार भी है और कर्तव्य
भी ! परन्तु ऐसा पार्टी के अपने फण्ड से किया जाये तो ही जनता में अच्छा सन्देश
जाता है ! चिंता की बात तो यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा डाली गई
यह पेंशन की लीक कहीं भविष्य में खजाना लूट की परम्परा न बन जाये ! अत जरुरत है पुनर्चिन्तन की तथा दूरगामी
परिणामों को ध्यान में रखते हुए फैसले करने की !
=====
Tuesday, 10 April 2018
GRATUITY ACT: DOUBLE STANDARDS BY GOI-JMT
GRATUITY ACT : DOUBLE STANDARDS BY GOI
https://www.socialpost.news/national/why-government-india-adopting-double-standards-enacting-gratuity-act/
https://www.socialpost.news/national/why-government-india-adopting-double-standards-enacting-gratuity-act/
Why
The GOI Adopting Double Standards In
Enacting Gratuity Act ?
Payment of Gratuity (Amendment) Act, 2018
Why
The GOI Adopting Double Standards In
Enacting Gratuity Act ?
By JAG
MOHAN THAKEN
A retired
Banker ,Thakar Singh , floated a message on Whatsapp, on the starting day of
April ,2018 raising the effective date
issue of payment of Gratuity ( Amendment
) Act ,2018. He asks , “ Why the central
Govt. , claiming ‘SABKA SAATH- SABKA VIKAS’, is discriminating between
the central government employees and
central government managed banks employees while awarding the gratuity?” He
adds, “ Where as the effective date of gratuity payment for the central
employees is w.e.f. 01.01.16 and for the bankers it is 29.03.2018. What is the fault of all
those bank employees , who retired between 01.01.2016 and 28.03.2018 ? As the
issue of gratuity was delayed by the govt. and not by the employees ,so It is totally INJUSTICE .”
To
Whom The Gratuity Act Benefits ?
Placing the Payment of Gratuity (Amendment )
Bill, 2017 before Lok Sabha and Rajya
Sabha; Central Minister of Labour and
Employment , Santosh Kumar Gangwar ,
stated the objects and reasons of the amendment bill , “The Payment of
Gratuity Act, 1972 (the Act) was enacted to provide for a scheme for the
payment of gratuity to employees engaged in factories, mines, oilfields,
plantations, ports, railway companies, shops or other establishments who have
rendered a minimum five years of continuous service with the establishment
employing ten or more persons. The calculation of gratuity amount is based on a
formula, which is fifteen days of wages for each year of completed service,
subject to a certain ceiling. The present ceiling, as provided under section 4
of the Act is rupees ten lakhs which was fixed in the year 2010.
After
implementation of the 7th Central Pay Commission, the ceiling of gratuity
for
Central Government employees has been enhanced from rupees ten lakhs to rupees
twenty lakhs. In the past, the ceiling amount of gratuity under the Act has
followed the Central Pay Commission
recommendations.
Therefore,
considering the inflation and wage increase even in case of employees engaged in private and
public sector, the entitlement of gratuity is also required to be revised for employees who are
covered under the Act.
It has also
been proposed to empower the Central Government to notify the
ceiling proposed, instead of amending the
said Act, so that the limit can be revised from time to time keeping in
view the increase in wage and inflation,
and future Pay Commissions.”
What Is
The Bone Of Contention ?
After
getting the bill passed by Lok Sabha and Rajya Sabha , the Central Government
issued a Gazette notification on March 29 ,2018 which was effective from
29.03.2018 , which enables the Govt to enhance the ceiling of tax-free gratuity to
Rs. 20 lakh from the existing Rs. 10 lakh for employees under the Payment of
Gratuity Act . But , now ,this effective date (29.03.2018 ) has become the bone
of contention . All the remaining to be benefitted employees were sure of
equivalency in the payment of gratuity .
S. Venkateshwar Reddy ,
National Secretary General of All
India Regional Rural Bank Employees Association ( AIRRBEA) accepts ,
“The working class in India were of the view that the amendment
provision of enhanced ceiling up to Rs. 20 lakh will be effective from
01.01.2016 , the date from which the Central Govt. Employees have been allowed
the revised limit .”
But why
the Central Government has taken a discriminatory step , is hammering the Trade Unions .The Trade Unions
were rest assured by the reason of Gratuity enhancement stated by the
Central Minister of Labour and
Employment , Santosh Kumar Gangwar , in
the Bill, which states , “After implementation of the 7th Central Pay
Commission, the ceiling of gratuity for Central Government employees has been
enhanced from rupees ten lakhs to rupees twenty lakhs.
Therefore,
considering the inflation and wage increase even in case of employees engaged in private and
public sector, the entitlement of gratuity is also required to be revised for employees who are
covered under the Act.”
The Trade
Unions are now in a jolt and feeling
cheated with the Govt’s decision . AIRRBEA
General Secretary , Mr. Reddy ,
alleges , “The notification has been a matter of not only surprising
to The
Trade Unions/Working Class , but also has been a further example of
anti-employee attitude of the Central Government and its Labour Ministry .”
Now here the
question arises , “ Why the major highlighted
reason of inflation and wage increase in case of employees engaged in
private and public sectors for enhancing the gratuity ceiling to Rs. 20 lakh
was ignored while deciding the effective date ?
Were these employees not affected
by these factors of inflation and wage increase
during the period from 01.01.2016
to 28.03.2018 ? Were these factors only affecting the central government
employees during the above stated period ? Why the discrimination ? Why the
double standards ?”
Haryana
State Secretary , All India Kisan Sabha
and a Trade Unionist Dr .Balbir Singh explains the reason behind this
discrimination , “ All the governments use Divide and Rule policy. The present
central government also using this
policy by bifurcating the working class
into central government employees and
others . In addition to this , the government is also benefitting the
private sector owners by not extending
the gratuity enhancement limit to the private sector employees in consonance
with central government employees .”
Now , what step the shorted out employees will
take to get the parity in gratuity ? Will they adopt the agitational path ? Will the Trade Unions sit calm with folded hands ? Mr.
Reddy warns the central government , “ There will be a wide spread protest against this motivated and anti-worker
approach of the Central Government , and we shall be a party to such protest
actions , jointly to be decided by Trade Unions in banks / Central Trade Unions
and other Federations , so that the authorities can be forced to review the
date of effect of the above amendment in line with the same related to Central
Government Employees.”
A retired
Banker ,Mr. S.C Bhardwaj satires , “ The Central Government is compensating the loss made by
Neerav Modi and Others by snatching
the bread and slice of the
retired bank employees .”
Now it is up to the central government ,
whether it resolves the issue with a positive thought or is ready to face the consequences in the forthcoming Lok
Sabha Elections ?
=====
Subscribe to:
Posts (Atom)